0

Future Continuous Tense
किसी वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहूँगा, ती रहूँगी, ते रहेंगे, आ रहूँगा, इ रहूँगी, ए रहेंगे  आदि लगा रहे हो तो हम समझेंगे कि वाक्य Future continuous tense में है |
Structure - Subject + shall be/will be + v4 +complement .

Example -
मैं खाता रहूँगा - I shall be eating.
मैं आम खाता रहूँगा - I shall be eating mango.
वह पटना जाती रहेगी - She will be going to Patna.
लड़के दोड़ते रहेंगे - The boys will be running.
Try to Solve
मैं जाता  रहूँगा  |
हमलोग पढ़ते रहेंगे |
सीता भोजन पकती रहेगी |
मेरा भाई गाना गाता रहेगा |
मैं पढता रहूँगा |
मैं आपका इन्तजार करता रहूँगा |
मैं बैठा रहूँगा |
वे लोग सोए रहेंगे |


Negative Sentences
Structure - Subject + Shall/will + not+ be + v4 + complement.



Example -
मैं हँसता नहीं रहूँगा  - I shall not be laughing.
तुम पढ़ते नहीं रहोगे - You will not be reading.
उस समय मैं काम करता नहीं रहूँगा - At that time I shall not be working.
लड़के वर्ग में हल्ला नहीं करते रहेंगे - The boys won't be making a noise.
हमलोग कुछ नहीं करते रहेंगे - We shan't be doing nothing.
Try to solve
मैं हल्ला नहीं करता रहूँगा |
सीता गाना गाती नहीं रहेगी |
बच्चे नहीं खेलते रहेंगे |
तुम नहीं पढ़ते रहोगे |
वे लोग काम नहीं करते रहेंगे |
वह इस समय जाता नहीं रहेगा |
मैं परीक्षा देता नहीं रहूँगा |
वे सोते नहीं रहेंगे |
मैं इंतज़ार करता नहीं रहूँगा |
हमलोग टी. वी. देखते नहीं रहेंगे |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences
Structure - (i) shall/will + Subject + be + v4 + complement ?
(ii) 
shall/will + Subject + not + be + v4 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What+ shall/will + Subject + be + v4 + complement ?(ii)What/How/When/What + shall/will + Subject + not + be + v4 + complement ?
Example -
क्या मैं खाता रहूँगा ? - Shall I be eating ?
क्या मैं खाता नहीं रहूँगा ? - Shall I not be eating ? or shan't I be eating ?
तुम क्या करते रहोगे ? - What will you be doing ?
तुम क्या नहीं करते रहोगे ? - What will you not be doing ? or What won't you be doing ?
आप क्यों नहीं उसका प्रतीक्षा करते रहेंगे ? - Why will you not be waiting for him ?
Try to solve 
क्या राम पढता रहेगा ?
क्या राम नहीं पढता रहेगा ?
क्या सीता गाती रहेगी ?
क्या आप सोते रहेंगे ?
क्या लता पढ़ती नहीं रहेगी ?
क्या वे खड़े नहीं रहेंगे ?
आप क्या करते रहेंगे ?
हमलोग कब जाते रहेंगे ?
हमलोग कंहा खेलते रहेंगे ?
वह कैसे परीक्षा की तैयारी करती रहेगी ?
बच्चे वर्ग में क्यों नहीं हल्ला करते रहेंगे ?
मैं आपका इंतज़ार क्यों नहीं करती रहूँगी ?

Post a Comment

 
Top