0

Present Continuous Tense
किसी वाक्य के क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रही हूँ, रहा हूँ, आदि लगा रहे हो तो हम समझेंगे कि वाक्य Present continuous tense में है |

Structure - Subject + is/are/am + v4 +complement .



Example -
मैं खा रहा हूँ - I am eating.
मैं आम खा रहा हूँ - I am eating mango.
वह पटना जा रही है - she is going to patna.
Try to Solve
मैं जा रहा हूँ |
हमलोग पढ़ रहे है |
सीता भोजन पका रही है |
मेरा भाई गाना गा रहा है |
वह कल आ रही है |
मैं कल एक गाडी खरीद रहा हूँ |
Negative Sentences
Structure - Subject + is/are/am + not + v4 + complement.

Example -
मैं हँस नहीं  रहा हूँ - I am not laughing.
वह कल पटना नहीं जा रहा है - He is not going to patna tomorrow.
हमलोग आम नहीं खा रहे है - We are not eating mango.
Try to solve
मैं हल्ला नहीं कर रहा हूँ |
हमलोग घर नहीं जा रहे है |
सीता नहीं टहल रही है |
वह सोमवार को नहीं आ रही है |
बच्चे नहीं खेल रहे है |
तुम नहीं पढ़ रहे हो |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences
Structure - (i) Am/Is/Are + Subject + v4 + complement ?
(ii) 
Am/Is/Are + Subject + not + v4 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What+Am/Is/Are + Subject + v4 + complement ?(ii)What/How/When/What+ Am/Is/Are + Subject + not + v4 + complement ?
Example -
क्या मैं खा रहा हूँ ? - Am I eating ?
क्या मैं नहीं खा रहा हूँ ? - Am I not eating ?
तुम क्या कर रहे हो ? - what are you doing ?
तुम क्या नहीं कर रहे हो ? -what are you not doing ?
Try to solve 
क्या राम पढ़ रहा है ?
क्या राम नहीं पढ़ रहा है ?
सीता कब आ रही है ?
सीता गाना गाने क्यों नहीं जा रही है ?
क्या बच्चे नहीं दोड़ रहे है ?
बच्चे क्यों नहीं दोड़ रहे है ?
क्या तुम सोने जा रही हो ?
तुम सोने क्यों जा रही हो ?
क्या तुम कल पटना जा रहे हो ?
वह कैसे अगले हफ्ते आ रही है ?
तुम क्या सीखने कि कोशिश कर रहे हो ?
वे लोग पटना क्यों नहीं जा रहे है ?
तुम्हारा दोस्त अपनी गाडी तुमको क्यों नहीं दे रहा है ?
ये लोग तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहे है ?
राम कंहा जा रहा है ?

Post a Comment

 
Top