0

Future Perfect Continuous Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहूँगा, ती रहूँगी, ते रहेंगे, अ रहूँगा, इ रहूँगी, आदि लगा रहे तो हम समझेंगे की यहाँ वाक्य Future Perfect Continuous tense में है | Period of time के साथ for तथा point of time के साथ from का प्रोयोग होता है | since का प्रयोग future tense में नहीं होता है |
Structure - Subject + shall have been/will have been + v4 + from/for + complement.


 Example -
मैं पढता रहूँगा  - I shall have been reading.
सीता टहलती हुई रहेगी - Sita will have been walking.

वह पढता रहेगा - He will have been reading.
वे लोग पढ़ते रहेंगे - They will have been reading.
सीता इंतज़ार करती रहेगी - Sita will have been waiting.
सीता दो वर्षो से इंतज़ार करती रहेगी - Sita will have been waiting for two years.
वे लोग सुबह से दोड़ते रहेंगे - They will have been running from morning.
मैं इस स्कुल में दस वर्षो से पढता रहूँगा - I shall have been reading in this school for ten years.
हमलोग 1980 से अंग्रेजी सीखते रहेंगे - We shall have been learning English from 1980.
वह सुबह से टहलता रहेगा - He will have been walking from morning.
बच्चे दो घंटो से हल्ला करते रहेंगे - The children will have been making noise for two hours.
सीता गत मंगलवार से काम करती रहेगी - Sita will have been working from Tuesday last.
Try to Solve
मैं खाता रहूँगा |
तुम कहते रहोगे |
सीता सुबह से गाती रहेगी |
वे लोग दो वर्षो से पढ़ते रहेंगे |
मैं सुबह से दोड़ता रहूँगा |
मैं 1984 से इस स्कुल में पढ़ता रहूँगा |
हमलोग अनेक वर्षो से संघर्ष करते रहेंगे |
तुम गत सोमवार से अंग्रेजी सीखते रहोगे |
वह चार वर्षो से परीक्षा की तैयारी करती रहेगी |
वह आठ घंटो से सोती रहेगी |
मैं 1990 से आपका इन्तजार करता रहूँगा |

Negative Sentences
Structure - Subject+shall/will + not + have been+ v4 + from/for + complement.


Example -
वह नहीं पढता रहेगा  - He will not have been reading.
मैं सुबह से नहीं दोड़ता रहेगा - I shall not have been running from morning.
वह दो दिन से काम नहीं करती रहेगी - She will not have been working for two days.
Try to solve 
करीना दो दिन से इन्तजार नहीं करती रहेगी |
मैं सुबह से काम नहीं करता रहूँगा |
वे वर्षो से अंग्रेजी नहीं पढ़ता रहूँगा |
मैं 1980 से इस स्कुल में नहीं आती रहूँगी |
सीता गत सोमवार से काम नहीं करती रहेगी |
विधार्थी लोग दो घंटो से हल्ला नहीं करते रहेंगे |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) shall/will + Subject + have been + v4 + from/for + complement ?
(ii) 
shall/will + Subject + not + have been + v4 + from/for + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + shall/will + Subject+ have been + v4 + from/for + complement ? (ii)What/How/What/Why+ shall/will + Subject+  not + have been + v4 + from/for + complement ?
Example -
क्या वह सुबह से दोड़ते रहेंगे ? - Will he have been running from morning ?
क्या तुम वर्षो से यह काम नहीं करते रहोगे ? - Will you not have been doing this work for years ?
सीता एक घंटे से क्या पढ़ती रहेगी ? - What will sita have been reading for an hour ?
सुरेश सुबह से क्यों नहीं पढ़ता रहेगा ? - why will suresh not have been reading from morning.
आप क्या करते रहेंगे ? what will you  have been doing ?
Try to Solve
क्या सोहन सुबह से सोता रहेगा ?
क्या सुबह से वर्षा नहीं होती रहेगी ?
आपका बच्चा एक घंटे से क्यों चिल्लाता रहेगा ?
आपका  बच्चा दो घंटे से क्यों नहीं पढ़ता रहेगा ?
क्या वे देश की सेवा नहीं करते रहेंगे ?
क्या वे लोग 9 बजे से व्यायाम नहीं करते रहेंगे ?
क्या राम 1980 से पढ़ता रहेगा ?
क्या मैं 1985 से तुम्हे नहीं पढ़ाता रहूँगा ?
सुबह से वर्ष क्यों होती रहेगी ?
आप वंहा कब से नहीं जाते रहेंगे ?
सरकार वर्षो से क्या करती रहेगी ?
वह कैसे पिछले तीन वर्षो से सफलता पाने के लिए कोशिश करता रहेगा ?
वह सुबह से कंहा पढ़ती रहेगी ?
वे लोग 10 बजे से क्या करते रहेंगे ?

Post a Comment

 
Top