0

Present Perfect Tense
जिस वाक्य के क्रिया के अंत में चूका है, चुकी है, चुके हैं, आ है, इ है, आदि लगा रहे तो हम समझेंगे कि यह वाक्य Present Perfect Tense का है |  
Structure - Subject + have/has + v3 + complement.

Example -
मैं खा चूका हूँ -  I have eaten.
मैंने श्याम को देखा है - I have seen shyam.
वह स्कुल गया है - He has gone to school.
राम सो चूका है - Ram has slept.
लडको ने कुर्सी तोड़ी है - The boys have broken the chair.

Try to solve
मैं खेल चूका हूँ |
हमलोग पढ़ चुके है |
तुम खा चुके हो |
सीता जा चुकी है|
उसने कड़ी मेहनत की है |
उसने मेरी कलम तोड़ दी है |
वे लोग खा चुके है |
वह पटना गया है |
मैंने काम कर लिया है |
Negative Sentences
Structure - Subject + have/has + not + v3 + complement


Example -
मैंने श्याम को नहीं देखा है | - I have not seen shyam.
राम ने मोहन को नहीं पीटा है - Ram has not beaten Mohan.
Try to Solve 
बच्चे स्कुल नहीं गए है |
सूर्य अस्त नहीं हुआ है |
हमलोगों ने ये पेड़ नहीं काटा है |
उसने कोई चोर नहीं पकड़ा है |
तुम सच नहीं बोलते हो |
वह वापस नहीं हुआ है |
Interrogative Sentences and Negative Interrogative Sentences 
Structure - (i) Have/Has + Subject + v3 + complement ?
(ii) 
Have/Has + Subject + not + v3 + complement ?
Structure - (i) What/How/When/What + Have/Has + Subject + v3 + complement ?(ii)What/How/When/What+ Have/Has + Subject + not + v3 + complement ?
Example -
क्या तुमने राम को पीटा है ? - Have you beaten ram ?
क्या तुमने राम को नहीं पीटा है ? - Have you not beaten ram ?
तुमने राम को क्यों पीटा है ? - Why have you beaten ram ?
तुमने राम को क्यों नहीं पीटा है ? - Why have you not beaten ram ?
Try to Solve
क्या वे लोग यंहा आये है ?
क्या राम ने अपना काम किया है ?
क्या बच्चे सो चुके है ?
क्या आपका भाई आया है ?
क्या आपने नहीं खाया है ?
क्या आपने श्याम को नहीं देखा है ?
क्या राम ने झूठ बोला है ?
क्या वह अपना काम नहीं कर चुकी है ?
आपने यह काम क्यों नहीं किया है ?
आपने क्या किया है ?
राम ने गाडी क्यों खरीदी है ?
वे लोग कंहा गए है ?
बच्चे क्यों नहीं सोये ?
राम वंहा क्यों नहीं गया है ?
तुमने राम की मदद क्यों नहीं की है ?

Post a Comment

 
Top